भारत के जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया है । ओलंपकि खेलों में भारत को ट्रैक एंड फील्ड में पहली बार कोई पदक अपने नाम किया है और भारत ने गोल्ड मेडल से अपना खाता खोला है । नीकज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर यह उपलब्धि अपने नाम की है. ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं । निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा ने अपना नाम यहां दर्ज किया है । अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में पहली बार व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड अपने नाम किया था । नीरज चोपड़ा ने आज शुरू हुए जैवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में अपने पहले दो प्रयास में सबसे शानदार भाला फेंका था । उन्होंने आज सबसे पहला थ्रो 87.03 मीटर का फेंका था, जो सबसे आगे था । इसके बाद उन्होंन अपने दूसरे थ्रो में 87.58 मीटर का थ्रो फेंका । इन दोनों प्रयासों की दूरी को नीरज के अलावा कोई और एथलीट छू नहीं पाया ।
previous post