डिंडोरी। पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पुरानी डिंडौरी तिराहा में प्रात: 11:00 बजे गूंजती सायरन की आवाज के बीच संदेश दिया कि सभी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष महेष पाराषर, कृष्णा परमार सहित अन्य जनप्रतिनधिगण उपस्थित थे। पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने इस अवसर पर दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं को मास्क का वितरण किया और दुकानों में आने वाले ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए गोल घेरा बनवाए। उन्होंने लोगों को समझाईस दी कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी दिषा निर्देशों का पालन करें। हाथों को सेनेटराईज करें और मास्क का उपयोग करें। पूर्व केबिनेट मंत्री धुर्वे ने इस अवसर स्थानीय लोगों को भी मास्क का वितरण किया।