पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर कार्यवाही। थाना तेन्दूखेडा पुलिस द्वारा जुआ खेलते 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जप्त किये गये 13500 रूपये नगद।
जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के व्यापार, अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु एवं गुण्डे एवं वदमाशों की धरपकड एवं अपराध एवं अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानो में लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है।
जुआ एवं सट्टा की सूचना हेतु मुखबिरों को किया गया है सक्रीय:-
जिले में जुआ एवं सट्टे के अवैध व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना देने हेतु क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय कर सूचना प्राप्त की जा रही है। इसी क्रम में थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम मेन रोड यात्री प्रतिक्षालय के पीछे ग्राम रूकवारा में कुछ लोगो द्वारा अवैध जुआ खेल रहे है।
थाना तेन्दूखेडा पुलिस की विशेष टीम गठित कर की गयी थी घेराबंदी:-
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वरा एसडीओपी तेन्दूखेडा श्रीमति मोहन्ती मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेन्दूखेडा मनीष मरावी, आरक्षक नारायण, आरक्षक संजय, आरक्षक सुदीप धाकड की टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देश के पालन में गठित टीम द्वारा सूचना अनुसार दबिश दी गयी जुआ खेलते आरोपियों द्वारा कार्यवाही के दौरान पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया। जुआ खेलते आरोपियों को भागता देख पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया एवं घेराबंदी कर जुआ खेलने वाले कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तार आरोपियों से 52 ताश के पत्ते एवं 13500 रूपये नगद जप्त किये आरोपियों के विरूद्ध थाना तेन्दूखेडा में अपराध क्रमांक 378/2020 धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम निम्नानुसार है:- {1}दशरथ बंशकार पिता श्री राम बंशकार उम्र 22 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बालाजी कंपलेक्स नरसिंहपुर {2}रवि ठाकुर पिता राजीव ठाकुर उम्र 27 साल निवासी हनुमान वार्ड गाडरवारा {3}विजय कुर्मी पिता भगवानदास कुर्मी उम्र 25 साल निवासी जगदीश वार्ड गाडरवारा {4}सौरभ साहू पिता नारायण प्रसाद साहू उम्र 23 साल निवासी विजय कॉलोनी गाडावारा {5}दीपक यादव पिता सुरेश यादव उम्र 23 साल निवासी हनुमान वार्ड गाडरवारा
पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा जुआडियों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
previous post