28.1 C
Bhopal
October 2, 2023
ADITI NEWS
धर्म

तेंदूखेड़ा,विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक मंत्र लेखन साधना का संकल्प 

तेंदूखेड़ा,विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक मंत्र लेखन साधना का संकल्प

तेंदूखेड़ा ।शुक्रवार एवं शनिवार को 700 से अधिक विद्यार्थियों से भा.सं.ज्ञान परीक्षा के लिये किया सघन सम्पर्क किया गया गया शिक्षा पब्लिक स्कूल डोभी, बाल विद्या निकेतन गुटोरी,शास.मिडिल स्कूल इमझिरा,शास.हाई स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर टेकापार एवं शास.मिडिल स्कूल गंगई के स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा कक्षा प्रारम्भ होने नियमित एक साथ 11बार मंत्र लेखन का संकल्प लिया गया l साथ ही ग्राम बांसखेड़ा में शुक्रवार से परम वंदनीया माता जी की ऋषि वाणी में 40 दिवसीय सामूहिक मंत्र साधना प्रारम्भ की गईं ।

Related posts