आम आदमी पार्टी जिले नरसिंहपुर की विधानसभा तेंदूखेड़ा का सम्पन्न हुआ “कार्यकर्ता संवाद”।
तेंदूखेड़ा । आज बरमान में आम आदमी पार्टी तेंदूखेड़ा का कार्यकर्ता संवाद जिलाध्यक्ष बाबूलाल पटेल एवं विधानसभा तेंदूखेड़ा प्रभारी प्रेमनारायण कौरव की उपस्थिति मेंआयोजित किया गया बलंटियार मेपिंग फार्म वितरित किये गए जिलाध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि बहुत ही आस की दृष्टि से लोग देख रहे आम आदमी पार्टी को जनता के बीच जाकर जनता की समस्याओं को जाना आज मध्यप्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभर चुकी है आम आदमी पार्टी दिल्ली ,पंजाब के कामों को खूब सराहना मिल रही है, जनता के टैक्स का पैसा किस तरह जनता को दिया जाता है ये पंजाब, दिल्ली की आप सरकारों ने सिद्ध कर दिखाया है।आगामी चुनाव में बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा मुख्य मुद्दे होंगे इसी लहर को मध्यप्रदेश में भी लाया जायेगा।आज इस अवसर पर पूर्व जिला सचिव-एस एल पटेल,राजेंद्र रघुवंशी,गोविंद कौरव,पुरषोत्तम कौरव, उत्तम सिंह विष्वकर्मा, भाईजी कौरव, धनसिंह कौरव, विकास कौरव, डालचंद कौरव, मुरारीलाल श्रीवास्तव, कनछेदी लाल मेहरा,प्रहलाद, पटेल आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।