नरसिंहपुर । एसडीएम तेंदूखेड़ा जीसी डेहरिया के निर्देशन में निगरानी दल ने तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 06 में डोभी रोड पर स्थित कपड़ा दुकान कोठारी ट्रेडर्स को धारा 144 के आदेश उल्लंघन कर दुकान के अंदर सामान विक्रय करते पाये जाने पर सील कर दिया है। यह दुकान रजनीश पिता दयालचंद कोठारी के नाम से संचालित है।
औचक निरीक्षण में इस दुकान में निगरानी दल को कोरोना कर्फ्यू के आदेश का उल्लंघन किया जाना पाया गया। इस कारण से एसडीएम के निर्देश पर पंचनामा बनाकर कपड़ा दुकान को सील किया गया। संबंधित दुकानदार के विरूद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।