नरसिंहपुर, जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आम नागरिकों को जागरूक करने राजस्व, पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को रोको- टोको अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 75 नागरिकों की चालानी कार्रवाई कर 4500 रूपये का जुर्माना लगाया गया। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में वीडियोग्राफी भी कराई गई। वीडियोग्राफी के दौरान तेंदूखेड़ा में घनश्याम होटल संचालक द्वारा ग्राहकों को होटल में बैठाकर खाना खिलाया जा रहा था। संयुक्त टीम ने वीडियो फोटेज के आधार पर उक्त होटल को सील किया।
इस दौरान एसडीएम जीसीडेहरिया, एसडीओपी मेहंती मरावी, तहसीलदार लालशाह जगेत समेत राजस्व विभाग का अमला और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
previous post