तेन्दूखेडा विधायक संजय शर्मा के सानिध्य में तेंदुखेड़ा के किसानो व काँग्रेस जनों ने ग्राम पड़रिया में किया NH 12 हाईवे पर किया चक्का जाम। इस अवसर पर कांग्रेस विधायक संजय शर्मा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहें। किसान प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात भी मौके पर तैनात रहा।