त्रुटिरहित हो मतदाता सूची,कलेक्टर ने बीएलओ की बैठक में दिये निर्देश
नरसिंहपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफ़ना ने सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गोटेगाँव में सभी बीएलओ की बैठक ली। उन्होंने कहा कि बीएलओ नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत व्यक्तियों के नाम काटने संबंधी प्रक्रिया को गंभीरता के साथ करें। मतदाता सूची में प्रत्येक पात्र का नाम दर्ज हो। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अनावश्यक दस्तावेज नहीं माँगे जायें। मतदाता सूची पूर्णत: त्रुटिरहित हो। इसके लिए बीएलओ घर- घर जाकर सर्वे कर मतदाता सूची में किसका नाम जुड़ा है, किसका नहीं जुड़ा है, यह वेरीफाई करें। महिला मतदाताओं के नाम जुड़े हैं या नहीं, इस पर विशेष फोकस करें।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बीएलओ मतदान केंद्रों का अवलोकन करें। मतदान केंद्रों में लाईट, दिव्यांगजनों के लिए रैंप, आदि अनिवार्य रूप से हो।