33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
धर्मसामाजिक

दमोह,कुंडलपुर अद्भुत एवं भव्य तीर्थ स्थल राज्यपाल,भगवान आदिनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

दमोह।राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज दमोह जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर पहुँचकर भगवान आदिनाथ (बडे बाबा) के दर्शन किए। उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए कामना की और श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। राज्यपाल श्री पटेल का मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिमा और पुस्तक भेंट कर स्वागत किया गया।

पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, डॉ. सुधा मलैया, विधायक पीएल तंतुवाय, कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य, पुलिस अधीक्षक डी.आर. तेनीवार सहित जन-प्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

राज्यपाल श्री पटेल ने कुंडलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने पीएचसी में पदस्थ चिकित्सक और कर्मचारियों को मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने और जिम्मेदारी के साथ दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. संगीता त्रिवेदी ने बताया स्वास्थ्य केन्द्र में गाँव और आसपास की बस्ती के लोगों को ओपीडी सेवा का लाभ मिलता है।

Aditi News

Related posts