44 वर्ष के सेवाकाल को याद किया
वर्ष 2008 में राज्य स्तरीय सम्मान एवं ६ बार जिला स्तरीय सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षक सरमन लाल शर्मा को स्कूल परिवार एवं गांववालों ने भावभीनी बिदाई दी। माध्यमिक शाला बोरीकलां में पदस्थ प्रधानाध्यापक सरमन लाल शर्मा ने 1979 में बने थे, बम्होरी, घुटरिया, सकौर, पाठा के उपरांत 2019 में बोरीकलां आये हुए थे, शिक्षक को वर्ष 2008 में राज्य स्तरीय सम्मान एवं 6 बार जिला स्तरीय सम्मान प्राप्त हुआ था । शिक्षक के बिदाई समारोह में गांववालों के अतिरिक्त पूर्व बीईओ डा. मनमोहन पाण्डे, समाजसेवी डा. सीएल नेमा, बीईओ बीएस राजपूत, राघवेन्द्र पाठक प्राचार्य एक्सीलेंस स्कूल हटा, माखन लाल नेमा, दिनेश प्यासी, दिनेश विश्वकर्मा, चंद्रशेखर राय, ईश्वरदास पटैल, मुकेश साहू, संदीप नामदेव ने शिक्षक के कार्यकाल को याद किया, शाला परिवार से चौधरी देवेन्द्र सिंह, भगवान दास पटैल, ममता सोनी, पूनम सेन, लक्ष्मण तंतुवाय ने सेवानिवृत हो रहे शिक्षक का उपहार देकर सम्मान किया, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भगवानदास पटैल ने किया ।
previous post