आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी एवं मुनि श्री वीर सागर जी महाराज का मंगल विहार कुण्डलपुर की ओर चल रहा है। दोनों मुनिसंघ बुधवार की शाम सुनार नदी किनारे हारट ग्राम पहुंचे जहां स्थानीय लोगों ने नदी के प्राकृतिक जल प्रपात भदभदा की जानकारी मुनिश्री को दी तो मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज श्रावकों के साथ नदी के किनारे जा पहुंचे, जहां की शिलाओं और जल प्रपात को देखते ही वहां योग साधना प्रारंभ कर दी।करीब ४५ मिनिट तक वहां अर्हंम योग किया तो श्रावकों ने भी वहां की शिलाओं पर दूर दूर बैठकर योग किया। मुनिश्री के साथ दूरस्थ श्रावकों ने भी योग साधना की, हटा के श्रावक श्रेष्ठी भी उपस्थित रहे।


