26.4 C
Bhopal
September 29, 2023
ADITI NEWS
देश

दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके

दिल्ली और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भारतीय मौसम विभाग के सिस्मोलॉजी विभाग के निदेशक (ऑपरेशंस) जे एल गौतम ने NDTV को बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई और इसका केंद्र राजस्थान के अलवर में था.दिल्ली से लेकर नोएडा गाजियाबाद तक ये झटक महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके 11 बजकर 46 मिनट के करीब महसूस किए गए. इस साल दिल्ली-एनसीआर में दर्ज किये गया ये भूंकप का 15वां झटका था. इससे पहले इस साल आए सभी 14 भूकंप निम्न से मध्यम तीव्रता के हैं. ये 12 अप्रैल से लेकर तीन जून तक दर्ज की गईं.

क्या कहते हैं वैज्ञानिक 
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) में वैज्ञानिक जेएल गौतम ने बताया कि आज तक अभी तक ऐसी कोई तकनीकी नहीं बनी है जिससे पहले से इसके बारे में बताया जा सके. उन्होंने कहा कि इसके आने के बाद तीव्रता का अंदाजा तो लगाया जा सकता है लेकिन पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने भूकंप आने वाले क्षेत्रों के 5 जोन में बांटा गया. जिसमें 5वां जोन सबसे खतरे में है और दिल्ली का इलाका चौथे जोन में आता है. 

Related posts