गाडरवारा।साईंखेड़ा जनपद शिक्षा केन्द्र के प्रांगण में 24 नवम्बर को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता , सांस्कृतिक कार्यक्रमो एवं समर्थ प्रदर्शन के तहत प्रतियोगिताओ का आयोजन राज्य एवं जिला शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। तत्सबन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रतियोगिताओं में साईंखेड़ा विकासखण्ड की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं मे अध्ययनरत दिव्यांग बच्चे शामिल होंगे । प्रतियोगिताओं में प्रमुख रूप से 50 और 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, बाल्टी में गेंद प्रतियोगिता, चित्रकला , रांगोली , भाषण, गायन एवं वादन प्रतियोगिता शामिल की गई है। प्रतियोगिताओं के सफल संचालन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साईंखेड़ा विकासखण्ड के बीईओ डी के चतुर्वेदी एवं बीआरसी चंदन शर्मा ने दिव्यांग बच्चों एवं नागरिकों से उपस्थिति की अपील की है।
previous post
next post