दुबे की सेवानिवृति पर दी विदाई
गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम गरधा की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला में सहायक शिक्षक पूनमचंद दुबे को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर ग्रामवासियों व संस्था एवं जनशिक्षा केंद्र के शिक्षको द्वारा शॉल, श्रीफल एवं उपहार देकर आत्मीय विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया गया तदोपरांत अतिथियों एवं उपस्थित शिक्षको का स्वागत माला पहनाकर किया गया। विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनपद शिक्षा समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल कौरव ने कहा कि पूनमचंद दुबे जी ने मेरे गृह ग्राम गरधा में बेहतर सेवाएं दी । साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण ने कहा कि शासकीय सेवा में पदस्थापना, स्थानांतरण एवं सेवानिवृति एक प्रक्रिया का हिस्सा है इससे सभी को गुजरना पड़ता है। कार्यक्रम में शिक्षक पूनमचंद दुबे ने कहा कि मुझे सेवाकाल में सभी ने भरपूर सहयोग दिया। बच्चों को सदैव मेने बेहतर शिक्षा दी। कार्यक्रम को गरधा सरपंच प्रवीण ममार , नगेन्द्र त्रिपाठी, विजेंद्र कौरव, राजेन्द्र गुप्ता सहित श्री दुबे की बेटी शिक्षक अर्चना दुबे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन बीएसी संदीप स्थापक एवं अंत मे आभार प्रदर्शन संस्था के वरिष्ठ शिक्षक आर पी गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम में सीएम राईज प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा, जनशिक्षक अपसार खान, बनवारीलाल नागवंशी, टीकाराम कोरी,अहिल्या उइके, सरोज झारिया, रेखा शर्मा, अल्पना स्थापक, मनीष शंकर तिवारी, मधुसूदन पटैल, दशरथ जाटव , प्रकाश नामदेव, मदनगोपाल चौधरी, सुरेश चौहान, विवेक नाईक, प्रेमलाल शर्मा, महेंद्र कौरव, राकेश अग्रवाल, रामकुमार कौरव सहित अनेक शिक्षक एवं श्री दुबे के परिजन उपस्थित रहे ।