24.9 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

देवीय ,दरिद्र नारायण सेवा सप्ताह के रूप मनाया जन्मदिवस


गाडरवारा नगर के समाजसेवी पं मुकेश बसेडिया ने अपने जन्मदिवस को वृद्धजनो,व्रिपजनो दिव्यांगो , बेटियो , तथा बनांचल ग्रामो आदिवासी भाईयो की सेवा कर मनाया । जन्म दिवस सेवा मे एक सप्ताह से विभिन्न स्थानो पर वृद्धजनो , दिव्यांगजनो, बनाँचल ग्रामो मे आदिवासीयो को राशन, कंबल, वस्त्र, गर्म कपड़े , व वृद्धाश्रम जाकर कंबल व वस्त्र वितरण कर बेटियो की शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु लेखन सामग्री, टिफीन बाक्स वितरण कर जन्म दिवस की अनूठी मिशाल पेश की। जन्म दिवस सेवा सप्ताह मे अनेक मांगलिक कार्य 108 सुंदरकांड अनुष्ठान, वैदिक व्रिप सम्मान व पंचाग वितरण,विभिंन्न देवालय मे आरती मुद्रण, खिचड़ी , खीर प्रसादी वितरण के साथ साथ श्री दादाजी धाम साईखेडा से सलकनपुर धाम मे कन्या पूजन, दरिद्र नारायण सेवा, दिव्यांग सेवा , वृद्धसेवा व नर्मदा तटो , पर कंबल वितरण गर्म कपड़े वितरण कर सेवा सप्ताह का समापन असम के नीलान्चल कामाख्या मंदिर गुवाहटी मे दरिद्र नारायण सेवा का समापन हुआ।

Related posts