25.5 C
Bhopal
September 12, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

धार,कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने आज बाटिक प्रिंट पर आजमाएं हाथ

धार। मांडव में आजीविका मिशन भवन पर चल रहे बाटिक व दाबू प्रिंट प्रशिक्षण के दौरान शुक्रवार को कलेक्टर “आलोक कुमार सिंह” वहां पहुंचे, ब्लॉक से हस्तकाला के इस अनोखे और स्वावलंबन वाली कला को देखकर वह स्वयं को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी ब्लॉक से बैटिक प्रिंट पर हाथ आजमाए। साथ ही जिला पंचायत सीईओ आशीष वशिष्ठ ने भी अपने हाथ आजमाए। अधिकारी द्वय ने यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों से चर्चा की। इधर रूपायन कला दीर्घा पर बिकने वाले हस्त निर्मित कलाकृतियां व प्राकृतिक रंगों के बाग प्रिंट वाले कपड़ों पर 5% विशेष छूट की भी घोषणा की गई। दरअसल लंबे समय बाद मांडव का रूपायन कलादीर्घा शुरु किया जा रहा है। प्राकृतिक रंगों की बाग प्रिंट, महेश्वरी व हस्तकला को बढ़ावा देने के लिए ही तीन दिवसीय मांडव उत्सव के दौरान विशेष छूट की घोषणा की गई है।

Aditi News

Related posts