गाडरवारा। आज नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ,आनंद दुबे ने नगर मैं संचालित कबाड़ी के दुकानदारों के यहां पहुंचकर औचक निरिक्षण किया और नगर मैं कबाड़ी दुकानदारों से आग्रह किया हैं की नगरपालिका से जुड़ी सामग्री सम्बंधित सम्पत्ति की खरीद फरोख्त ना हो सके ऐंसा सख्ती से पालन सुनिश्चित करें ,आज अचानक ही नगर भाजपा सरकार के जनसेवक नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ,आनंद दुबे ने सभी दुकानदारों के यहां पहुंचकर औचक निरिक्षण कर विनम्रता पूर्वक आग्रह किया हैं और आगे की स्थति किसी भी प्रकार से निर्मित ना हो सख्त रवैया भी सरकार और प्रशासन के द्वारा अपनाया जावेगा आप सभी से सहयोग की अपेक्षा के लिऐ आज अपील करने आऐ हैं,नगरपालिका की सम्पत्ति बेचने वालो की गुप्त शिकायत करें ।आपको बताते की नगरवासियों से मिल रही निरंतर शिकायतों को लेकर चोरी की घटनाओं को लेकर नगर मैं संचालित कबाड़ी दुकानदारों से किसी भी चिंहित नगरपालिका सम्पत्ति की खरीद फरोख्त पर नगर भाजपा सरकार ने रोक लगाने का यह सराहनीय पहल की है जिसकी नगर में हर जगह प्रशंसा हो रही है आगे देखना यह है कि गाडरवारा नपा.की सख्त अपील के बाद नगर पालिका संबंधित संपत्ति की चोरी की घटनाओं पर विराम लगता है या नहीं ।