24.9 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
देशमनोरंजनसामाजिक

नगर की बेटी ने किया बॉलीवुड की फ़िल्म में अभिनय  मोहिनी अग्रवाल ने वेल्कम टू कश्मीर फ़िल्म से बॉलीवुड में रखा कदम 

नगर की बेटी ने किया बॉलीवुड की फ़िल्म में अभिनय 

मोहिनी अग्रवाल ने वेल्कम टू कश्मीर फ़िल्म से बॉलीवुड में रखा कदम 

गाडरवारा। नगर की बिटिया मोहिनी अग्रवाल उर्फ़ सुरभि ने मायानगरी मुंबई से बॉलीवुड में कदम रखकर अभिनय की शुरुआत की है। स्थानीय बीजासेन वार्ड निवासी विजय अग्रवाल की बेटी मोहिनी ने मुंबई में बॉलीवुड की फ़िल्म वेल्कम टू कश्मीर में पुलिस इंस्पेक्टर हया का शानदार अभिनय कर अपनी शानदार अभिनय क्षमता का परिचय दिया है। उल्लेखनीय है कि 2 घण्टे की फ़िल्म वेल्कम टू कश्मीर फ़िल्म के निर्माता निर्देशक तारिक भट्ट है जिन्होंने महिला सशक्तिकरण एवं समाज मे नशे के रूप में ड्रग्स व्यवसाय के खात्मे की कहानी का शानदार फिल्मांकन किया है। फ़िल्म 26 मई को आइनॉक्स थियेटर में रिलीज हो चुकी है जो कि बड़े महानगरों एवं शॉपिंग मॉल में है। मोहिनी अग्रवाल उर्फ सुरभि ने बताया कि फ़िल्म में हम लोगो ने ये संदेश देने का कार्य किया है कि समाज मे लड़कियां कमजोर नही है वे हर कठिन चुनोतियों का सामना करने में सक्षम है । फ़िल्म में नारी सशक्तिकरण को एक बेहतर उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि बचपन से ही मेरी रुचि पढ़ाई के अलावा नृत्य एवं अभिनय में रही है। अब बॉलीवुड में कदम रखकर अभिनेत्री बनने की जो आकांक्षा थी वो अब पूरी होने की शुरुआत हो गई है। आगामी दिनों में भी अच्छी फिल्मों में अभिनय किया जाएगा । उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने मुंबई में शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया एवं छोटे छोटे विज्ञापनो में अभिनय किया ।

Related posts