23.1 C
Bhopal
June 20, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,128 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण

नरसिंहपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला चिकित्सालय में महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत की स्थाई स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष श्रीमती राधा किलेदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन एवं सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल मौजूद थी।

         शिविर में महिला चिकित्सा विशेषज्ञों ने 128 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसमें 25 महिलायें डायबिटीज, 19 महिलायें रक्तचाप से पीड़ित पाई गई। एक महिला में सर्वाइकल कैंसर की आशंका जताई गई। महिला मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

         श्रीमती किलेदार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि महिलाओं का आत्मनिर्भर होना जरूरी है। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य कर्मचारियों और आशा कार्यकर्ताओं के योगदान का उल्लेख कर उसकी सराहना की।

         इस अवसर पर डॉ. साधना पटैल, डॉ. राशि राय, डॉ. संतोष शर्मा, डीपीएम श्री मुकेश रघुवंशी और स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद था।

Aditi News

Related posts