25.1 C
Bhopal
July 17, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,अपर कलेक्टर ने दिलायी सदभावना की शपथ

नरसिंहपुर । राज्य शासन के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन में शासकीय सेवकों को सदभावना की शपथ दिलायी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 20 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश होने के कारण सदभावना दिवस की शपथ सभी शासकीय कार्यालयों में 19 अगस्त 2021 को प्रात: 11 बजे दिलाई गई।

         इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को अपर कलेक्टर ने भावनात्मक एकता व सद्भावना की शपथ दिलायी। सभी शासकीय सेवकों ने शपथ को दोहराते हुये कहा कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं/ करती हूं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करूंगा/ करूंगी। मैं पुन: प्रतिज्ञा करता/ करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/ सुलझाऊंगी।

         इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर प्रमोद सेन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Aditi News

Related posts