नरसिंहपुर। अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर और सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव ने मंगलवार 16 मार्च को कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों की समस्यायें ध्यान से सुनी और उनके आवेदन लिए। जनसुनवाई में 59 आवेदन प्राप्त हुए। श्री ठाकुर व श्री भार्गव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में बीपीएल राशन कार्ड व पुत्र का नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनवाने, विकलांग पेंशन स्वीकृति, पुत्र की मृत्यु पर संबल योजना का लाभ दिलाने, बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, अवैध कब्जा हटवाने, सहारा इंडिया नरसिंहपुर में जमा राशि पुत्री के विवाह के लिए वापस दिलाने, ग्राम खुरसीपार से सुपारी- गोहा/ मेड़ा तक सड़क निर्माण के लिए ग्राम पंचायत द्वारा निकाली गई राशि से कोई निर्माण कार्य नहीं कराने की जांच करने, बिजली लाइन बदलने, जबरन कब्जा कर मकान निर्माण करने पर रोक लगाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, भूमि का सीमांकन कराने, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ दिलाने, वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, शासकीय भूमि का सीमांकन कराने, मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने, पट्टे पर मिली जमीन से कब्जा हटवाने, समग्र आईडी में दर्ज नाम में सुधार करवाने, संशोधन पंजी में पुत्रों के नाम दर्ज कराने के संबंध में और अन्य आवेदकों ने अपनी- अपनी अन्य समस्याओं व शिकायतों से संबंधित आवेदन दिये। इन आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।