नरसिंहपुर,अवैध शराब विक्रय करने पर कार्यवाही
लोकसभा निर्वाचन- 2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत तहसीलदार श्री नीरज तखरिया,थाना प्रभारी श्री बलबीर सिंह,नायब तहसीलदार श्री पारस मिश्रा एवं श्रीपाल की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को तेंदूखेड़ा विधानसभा के आशीर्वाद होटल में दबिश के दौरान कुल 20 पाव शराब जब्त की।इसके अलावा नेशनल हाइवे के ढाबों की भी जाँच की गई।