नरसिंहपुर । नरसिंहपुर में कृषि आदन विक्रेताओं के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स वर्ष 2020- 21 के पांचवे बैच का शुभारंभ विधायक जालम सिंह पटैल की उपस्थिति में शनिवार को किया गया।
जिले के 40 आदान विक्रेताओं को प्रथम बैच में रजिस्टर्ड कर प्रशिक्षण प्रति सप्ताह दिया जावेगा। यह प्रशिक्षण 48 सप्ताहों का होगा, जिसमें 40 सप्ताह थ्योरी क्लास के एवं 8 सप्ताह फील्ड बिजिट के होंगे। उक्त प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशिक्षण हाल में प्रत्येक शनिवार को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि आदान विक्रेताओं को कृषि की तकनीकी जानकारियों से अवगत कराना है, ताकि वो सम्पर्क में आये कृषकों को उचित तकनीकी सलाह प्रदान कर सकें। प्रथम बैच के 40 कृषि आदान विक्रेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। उक्त कार्यक्रम में उप संचालक कृषि राजेश त्रिपाठी, कार्यक्रम समन्वयक केव्ही सहारे, वैज्ञानिक आशुतोष शर्मा, अन्य अधिकारी- कर्मचारी एवं कृषि आदान विक्रेता उपस्थित रहे।