नरसिंहपुर। कमिश्नर जबलपुर श्री बी. चंद्रशेखर द्वारा मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड- 19 अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करने, बच्चों के रूटीन टीकाकरण अभियान, स्वामित्व योजना की प्रगति, जल जीवन मिशन के कार्यों, नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की प्रगति, शालाओं के माध्यम से विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के अभियान एवं स्कूलों के प्रारंभ होने की स्थिति व विद्यार्थियों की उपस्थिति, शालाओं एवं आंगनबाड़ियों में विद्युत कनेक्शन स्थापित करने की समीक्षा की गई।
स्थानीय वीसी कक्ष में कलेक्टर रोहित सिंह, अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य, अन्य अधिकारी मौजूद थे।

