21 C
Bhopal
September 19, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

नरसिंहपुर,करेली पुलिस को सफलता हासिल , अवैध शराब की तस्करी के मामले मे फरार आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में थाना करेली पुलिस को सफलता, अवैध शराब की तस्करी के मामले मे फरार आरोपी गिरफ्तार। पूर्व में स्कार्पियों वाहन से 20 पेटी अवैध देशी शराब की गयी थी जप्त। उल्लेखनीय है कि दिनांक 08 एवं 09.11.2020 रात्रि में वंशिका शराब ठेके में कार्यरत आशीष दुबे पिता बसंत दुबे द्वारा सूचना दी गयी थी कि गाडरवारा तरफ से करेली की ओर एक स्कार्पियो वाहन जिसका रंग सफेद है एवं जिसका रजि. नं. एम.पी. 30 सी. 1742 है। उक्त उक्त वाहन से अवैध शरा ब तस्करी की जा रही थी जिसे वाहन चालक द्वारा ग्राम पनारी मे बांये तरफ खडी कर भाग गया, स्कार्पियो में पीछे तरफ 20 पेटी अवैध मदिरा देशी प्लेन शराब रखी हुयी है।

अवैध रूप से शराब तस्करी की सूचना पर जप्त की गयी थी 20 पेटी देशी शराब:-
सूचना में तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी निरी. अनिल सिंघई, उ.नि. आर.एस. झारिया एवं थाना करेली पुलिस की टीम द्वारा द्वारा ग्राम पनारी पहुचकर उक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक एम पी 30 सी 1742 एवं वाहन को अपने कब्जे में लिया गया एवं वाहन मे अवैध रूप से रखी 20 पेटी अवैध देशी मदिरा प्लेन शराब जो प्रत्येक पेटी (पुट्ठा कार्टून) मे 50 पाव प्रत्येक पाव 180 एम.एल. के सीलबंद कुल 1000 पाव जुमला 180 बल्क लीटर कीमती 1,00,000/- रूपये की जप्तकर इस्तगासा क्रमांक 03/2020 धारा- 102 जा.फौ. का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था।
फरार अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम:-
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अज्ञात आरोपी के फारार होने पर आरोपी पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे, एसडीओपी नरसिंहपुर श्री कौशल सिंह, थाना प्रभारी करेली अनिल सिंधई, प्रधान आरक्षक पुनीत कटारे, आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक सतेंद्र बागरी की विशेष टीम गठित की गयी थी।
फारार आरोपी को जबलपुर से किया गया है गिरफ्तार:-
गठित टीम द्वारा फरार अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु एकत्रित किए गए साक्ष्यों, तकनीकी माध्यम एवं मुखबिरों को सक्रीय कर जानकारी एकत्रित की गयी जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक दिनांक 25.11.2020 को उक्त अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त एक आरोपी चंद्रेश पिता फूल सिंह विश्वकर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी बम्होरी थाना करेली को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी जिसके द्वारा उसके द्वारा अपने सहयोगी तस्कर प्रयाग पिता गौरीशंकर लोधी (वर्मा) उम्र 29 साल निवासी सिहोरा चैकी सिहोरा थाना गाडरवारा के संबंध में जानकरी दी गयी जो फरार चल रहा था। फरार आरोपी प्रयाग लोधी के संबंध जबलपुर में होने की सूचना पर पुलिस टीम को जबलपुर रवाना किया गया जिसके परिणाम स्परूप थाना गोरखपुर में पदस्थ आरक्षक रत्नेश राय एवं आरक्षक संतोष जाट के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है।
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध थाना करेली में अपराध क्रमांक 1138/2020 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है।

Aditi News

Related posts