ADITI NEWS
हैल्थ

नरसिंहपुर,कलेक्टर एवं एसपी विभिन्न रेड ज़ोन पर पहुंचकर कर रहे हैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से चर्चा

नरसिंहपुर । कलेक्टर वेद प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर जहां ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीनेशन का महत्व बता रहे हैं। वहीं गठित खंड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के शासकीय, अशासकीय सदस्यों को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं कि वे अपने स्तर से किए जा रहे प्रयासों को निरंतर जारी रखें। जिससे जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो सके।

   कलेक्टर वेद प्रकाश व पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव जिले के चीचली के रेड जोन घोषित किये गये ग्राम ढाना, ढुरसरा,कठोतिया में कोरोना कर्फ्यू का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया हैं उनके यहाँ पर्याप्त स्थान हो ताकि संक्रमण ना फैले। अगर ऐसे व्यक्ति के यहाँ पर्याप्त व्यवस्था नहीं है तो उसे पंचायत भवन अथवा संस्थागत क्वॉरंटीन किया जाए।  

   इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर हुए निर्णय अनुसार जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी जिले के लिए कई निर्णय करती है। इस निर्णय को सभी जगह लागू करना एवं उसका पालन करवाना यहां ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की जिम्मेदारी है। अतः सभी शासकीय, अशासकीय सदस्य सुनिश्चित करेंगे कि लागू कोरोना कर्फ्यू  का उल्लंघन कोई नहीं करने पाए। उन्होंने बताया कि जितनी अच्छी तरह से हम इन प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करवा पाएंगे, उतनी ही जल्दी हमारा जिला कोरोना मुक्त हो पाएगा और पुनः रुकी हुई गतिविधियां प्रारंभ करने में सहूलियत मिलेगी।

   इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन की दिशा में भी क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के शासकीय, अशासकीय सदस्यों को अपने स्तर से जनजागरूकता करें, जिससे 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो सके। इस दौरान तहसीलदार राजेश मरावी, जनपद पंचायत सीईओ मौजूद थे।

Aditi News

Related posts