26.1 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
Uncategorized

नरसिंहपुर,कलेक्टर एवं एसपी ने किया बरमान का निरीक्षण

कलेक्टर श्री वेद प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव ने शनिवार को बरमान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद स्वास्थ्य, राजस्व एवं जनपद के अधिकारियों से बरमान में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी ली। मौक़े पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 28 कोरोना संक्रमित व्यक्ति है ।बरमान को रेड ज़ोन घोषित कर दिया गया है ।
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित एवं होम क्वॉरंटीन है उनके घरों में पर्याप्त जगह ना हो तो उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन किया जाए ताकि संक्रमण ना फैले। इसके अलावा उन्होंने किल कोरोना अभियान के अंतर्गत किए गए सर्वे कार्य की भी जानकारी ली।इस अभियान को उन्होंने गम्भीरतापूर्वक करने के निर्देश भी दिए।

Related posts