नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव रविवार को शासकीय अस्पताल गाडरवारा पहुँचे। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश बोहरे को डिजिटल एक्सरे मशीन इंस्टॉलेशन प्रॉपर तरीक़े से करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में सेंट्रल पैथोलॉजी लैब के लिए दो दिन में कक्ष तैयार करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहां कि चिकित्सालय में ऑक्सीजन उपलब्धता पर्याप्त हो, ऑक्सीजन व्यर्थ न हो इसका भी विशेष ध्यान रखने कहा।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के फ़र्स्ट कांटेक्ट में रहने वाले व्यक्ति की कांटैक्ट ट्रेसिंग हो। साथ ही उसे होम आइसोलेशन अथवा संस्थागत क्वारंटाइन किया जाए ताकि संक्रमण समाप्त किया जा सके। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश मरावी,एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।