नरसिंहपुर। कलेक्टर श्री भरत यादव ने नरसिंहपुर ज़िले की गाडरवारा अनुभाग के अनुविभागीय एवं राजस्व अधिकारी श्री राजेन्द्र पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है । उन्होंने विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री पटेल ने कोरोना वॉरीयर के रूप में अपने पदीय कर्तव्यों का पूरी गम्भीरता से पालन किया। ईश्वर इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें।
विदित है कि 57 वर्षीय एसडीएम श्री पटेल 14 अप्रैल को कोरोना पॉज़िटिव होने पर गाडरवारा शासकीय चिकित्सालय में उपचाररत थे। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्हें 23 अप्रैल को जबलपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। किंतु इलाज के दौरान सोमवार 26 अप्रैल को रात्रि में उनका निधन हो गया।