नरसिंहपुर । कलेक्टर भरत यादव ने आज सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव के साथ पीजी कॉलेज कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहाँ उपचाररत मरीज से चर्चा कर उसे मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं एवं भोजन की जानकारी ली।
कलेक्टर यादव ने सेंटर पर और अधिक बेड बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही यहाँ ऑक्सीजन कंसन्ट्रेंटर रखवाने के लिए भी सीएमएचओ डॉ. पीसी आनंद को कहा।
निरीक्षण पश्चात अधिकारी आचार्य विद्यासागर कोविड केयर सेंटर सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास नरसिंहपुर भी पहुँचे। उन्होंने कहा कि इस कोविड सेंटर में सस्पेक्टेड कोरोना मरीज़ों को रखा जाएगा। इसकी पूरी तैयारी करने के निर्देश उन्होने मौक़े पर मौजूद अधिकारियों को दिए। पीडब्ल्यूडी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस सेंटर में पर्याप्त साफ़ सफ़ाई एवं शौचालयों की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें जिससे की यहाँ सेंटरका संचालन प्रारंभ हो सके।
previous post