नरसिंहपुर, जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य खरीदी केन्द्रों पर किया जा रहा है। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने लिंगा क्षेत्र में अनिल गोदाम में बनाये गये धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खरीदी केन्द्रों पर किसानों को कोई दिक्कत नहीं होना चाहिये। यदि कोई समस्या आती है, तो मौके पर ही उसका अविलम्ब निराकरण सुनिश्चित किया जावे। उन्होंने किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री आरसी पटले, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजीव शर्मा एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान सर्वेयर ने कलेक्टर को अवगत कराया कि एफएक्यू गुणवत्ता वाला धान ही लिया जा रहा है। उपार्जित धान का परिवहन एवं किसानों को भुगतान भी समय पर हो रहा है। केन्द्र में पर्याप्त संख्या में बारदाने उपलब्ध हैं। सुरक्षा की दृष्टि से खरीदी केन्द्र में पर्याप्त स्टाफ एवं कर्मचारी मौजूद रहते हैं।
previous post