नरसिंहपुर, 08 अक्टूबर 2021. एक जिला- एक उत्पाद के अंतर्गत गाडरवारा दाल एवं करेली गुड़ की ब्रांडिंग कर बढ़ावा देने के लिये कलेक्टर श्री रोहित सिंह और सीईओ जिला पंचायत की मौजूदगी में कृषि वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों और जिले के किसानों की परिचर्चा का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र नरसिंहपुर में शुक्रवार को किया गया। इस दौरान गाडरवारा दाल एवं करेली गुड़ को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव एवं संबंधित बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में गाडरवारा दाल उत्पादक कृषकों की क्षमतावर्धन के संबंध में उपयोगी परामर्श दिया गया। यह आयोजन सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन- आत्मा के अंतर्गत किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर उप संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी, कृषि वैज्ञानिक और किसान मौजूद रहे।
