नरसिंहपुर । केंद्रीय जेल नरसिंहपुर में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये 1147 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुष दवाईयां दी गई।
शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. बेबी राजपूत, संगीता कुर्मी, कुलदीप निगम, प्रियांशी नेमा तथा स्टाफ द्वारा किया गया।
इस मौके पर केंद्रीय जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी और जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्ना सिंह चौहान मौजूद थीं।