नरसिंहपुर । कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशन में जिले में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत शनिवार को गाडरवारा की संयुक्त टीम ने भ्रमण के दौरान यहां- वहां घूमने वाले 25 लोगों को अस्थाई जेल भेजा और दो दुकानें खुली पाई जाने पर दुकानों को सील किया गया।
अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री प्रमोद सेनगुप्ता के मार्गदर्शन में राजस्व, पुलिस व नगरीय निकाय की संयुक्त टीम ने संयुक्त रूप से भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान बेवजह यहां- वहां घूमते पाये जाने पर 25 व्यक्तियों को पलोटन गंज में बनाई गई अस्थाई जेल भेजा गया। पुराना बस स्टेंड के पास रोशन शॉपिंग सेंटर और बायपास रोड स्थित स्टील/ कुणाल ट्रेडर्स की दुकान खुली पाई जाने पर सील की गईं। इन दोनों दुकानों पर धारा 188 के तहत कार्यवाही कर पंचनामा थाना गाडरवारा भेजा गया। संयुक्त टीम ने सभी नागरिकों से कहा है कि वे कोरोना गाइड लाइन का पालन करें।
इस दौरान तहसीलदार राजेश मरावी, थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल, राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका का अमला मौजूद था।
previous post