33.1 C
Bhopal
June 14, 2025
ADITI NEWS
हैल्थ

नरसिंहपुर,खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा शहर की विभिन्न होटल व मिष्ठानों का किया निरीक्षण

नरसिंहपुर । खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत खाद्य सुरक्षा टीम अमित गुप्ता, सारिका दुबे, श्रीमती कविता राठौर ने नरसिंहपुर शहर की विभिन्न होटलों एवं मिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने नरसिंहपुर शहर के जोधपुर मिष्ठान भंडार, बाबा रेस्टारेंट, हरिओम हरि, धरम स्वीट्स एवं शक्ति स्वीट्स का निरीक्षण किया।

         निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वच्छता बनाये रखने के लिए विशेष तौर पर चेतावनी दी। खाद्य पदार्थों को ढककर विक्रय करने एवं प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। दिये गये इन निर्देशों का पालन न करने पर संबंधित खाद्य प्रतिष्ठानों के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Aditi News

Related posts