नरसिंहपुर। एक जरूरतमंद विकलांग जिसका स्टेशन से सामान चोरी चला गया..रूद्रेश भैया के पास पहुंचा ..भैया ने उसे आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय अंजना त्रिपाठी से बात कर वैशाखी की व्यवस्था की। एस.डी.एम.राजेश शाह ने उससे भेंट की।
एवं नरसिंहपुर जिले के जाने पहचाने चेहरों में से एक है इंजी रूद्रेश तिवारी जी पेशे से तो इंजीनियर है लेकिन सभी राजनेताओं के चहेते हैं रूद्रेश तिवारी जी एवं नरसिंहपुर प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष रूद्रेश तिवारी जी सदैव समस्त पत्रकारों के हित में पत्रकारों को मार्गदर्शन देने का काम भी करते हैं
