19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,गाडरवारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 4 आरोपियों को 7 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा के साथ धर दबोचा

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे ‘‘मादक पदार्थ के व्यापार पर प्रहार’’ अभियान के तहत कार्यवाही थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जप्त किया गया 7 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त अपराधियों के सक्रिय होने के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।
अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त 4 आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर किया गया गिरफ्तार:-
थाना सांईखेडा में विश्वासनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटरसाईकिल के द्वारा जिला रायसेन से अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना गाडरवारा पुलिस की टीम द्वारा ग्राम पिठहरा तिराहे पर घेराबंदी की गयी घेराबंदी के दौरान मुखबिर के बताए अनुसार हुलिया के व्यक्ति मोटर साईकिल से आते दिखे जिन्हे पुलिस द्वारा रोकने पर चारों आरोपी भागने लगे आरोपियों को भागता देख पुलिस टीम द्वारा हिकमत अलमी से आरोपियों को घेराबंदी कर पीछा किया गया जिसके परिणाम स्वरूप आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी। पकडे गए आरोपियों से पूछताछ पर उन्होने अपना नाम क्रमशः भागीरथ पिता शीतल प्रसाद कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी थालामोड़ थाना देवरी जिला रायसेन, धर्मेंद्र पिता गुड्डा अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी रोड़ा बम्होरी थाना देवरी जिला रायसेन, तुलसीराम पिता मुन्ना लाल प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी संजय नगर थाना देवरी जिला रायसेन एवं मयंक पिता यशवंत साहू उम्र 19 वर्ष निवासी संजय नगर थाना देवरी जिला रायसेन होना बताया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 7 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा वरामद किया गया जिसका बाजार मूल्य लगभग 77 हजार रूपये है।
अवैध गजे की तस्करी में लिप्त चारों आरोपियों के विरूद्ध थाना गाडरवारा में एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीवद्ध किया गया है अपराध:-
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी अवैध गांजे के व्यापार में लिप्त होते हुए उसके कब्जे अवैध रूप से रखा हुआ 7 किलो 700 ग्राम गांजा जप्त होने पर थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 06/2021 धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

  • आरोपियों को गिरफ्तार करने मे रही इनकी मुख्य भूमिका:-
    गांजे के अवैध व्यापार मे लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी गाडरवारा अजय सनकत, स.उ.नि. रमेश मानेश्वर, आरक्षक अनुराग, आरक्षक दिनेश पटेल, आरक्षक राकेश झा, आरक्षक देवेंद्र सोनवंशी की सराहनीय भूमिका रही है।
Aditi News

Related posts