नरसिंहपुर ।कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए जारी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।
इस सिलसिले में सोमवार को एसडीएम गाडरवारा श्री आरएस राजपूत के मार्गदर्शन में गाडरवारा क्षेत्र में राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम ने सार्वजनिक स्थलों पर फेस मास्क नहीं लगाने वाले 150 लोगों पर 14 हजार 550 रूपये का जुर्माना लगाया। संयुक्त टीम के सदस्यों ने लोगों को कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई और नि:शुल्क मास्क वितरित किये।
इस मौके पर तहसीलदार श्री राजेश मरावी, नायब तहसीलदार श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल, रिचा कौरव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एपी सिंह गहरवार, अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।