नरसिंहपुर । कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम नरसिंहपुर श्री राधेश्याम बघेल द्वारा गुरूवार को नरसिंहपुर तहसील के मुंगवानी राजस्व मंडल के ग्राम बकौरी में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी हुई खसरा नम्बर 55/2 की 4 एकड़ रकबा भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया। अतिक्रमणकर्ता द्वारा शासकीय भूमि पर भूखंड काटकर लोगों को विक्रय भी किया जा रहा था। इस दौरान नायब तहसीलदार व राजस्व विभाग का अमला मौजूद था। एसडीएम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र में निर्मित सभी ढाबे का सर्वे कर अतिक्रमण सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये।
गोटेगांव तहसील में कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम श्रीमती निधि सिंह गोहल द्वारा तहसील के पटवारी हल्का नम्बर 79 मंडल बरहटा ग्राम बेलखेड़ी शेढ़ के खसरा नम्बर 403/1 में से 5 हेक्टर शासकीय चरनोई भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
इस दौरान सरपंच, राजस्व निरीक्षक बरहटा व श्रीनगर पटवारी रीछा, ग्राम कोटवार सूरवारी, मगरधा, रीछा, बिछुआ, बेलखेड़ी शेढ़, ग्राम पंचायत सचिव और ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे। उक्त भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाकर ग्राम पंचायत के सरपंच- सचिव को सौंपी गई।