33.1 C
Bhopal
June 14, 2025
ADITI NEWS
हैल्थ

नरसिंहपुर,जिला अस्पताल में ऑक्सीजन बैंक लोकार्पित

रसिंहपुर । कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आमजनता को ऑक्सीजन की आवश्यकता की पूर्ति के उद्देश्य से सामाजिक संगठन रोटरी क्लब ऑफ नरसिंहपुर सिटी द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में रोटरी ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया गया। राज्यसभा सांसद व रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री विवेक कृष्ण तन्खा के सहयोग से ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया गया। ऑक्सीजन बैंक का लोकार्पण कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, वरिष्ठ अधिवक्ता चौ. राजेन्द्र सिंह व समाजसेवी श्री सुनील कोठारी की मौजूदगी में गुरूवार को सम्पन्न हुआ।

         रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री रूद्रेश तिवारी ने रोटरी क्लब की गत वर्ष की सेवा गतिविधियों से अवगत कराया। कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों ने रोटरी क्लब द्वारा जनहित में किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा पूर्व की तरह इस वर्ष भी रक्तदान किया गया।

         इस अवसर पर रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री मैथिलीशरण तिवारी, श्री मनोहर लाल साहू व श्री आलोक तिवारी और लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री अखिल महाजन व श्री सुभाष कोठारी, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश सक्सेना, डॉ. जीसी चौरसिया, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. आरके सागरिया, ब्लड बैंक का स्टाफ और रोटरी क्लब व इनरव्हील सदस्य मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन अध्यक्ष रोटरी क्लब श्री कैलाश व संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब श्री स्वतंत्र कोठारी ने किया।

Aditi News

Related posts