नरसिंहपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय सौरभ सोनवणे ने शहर के उत्कृष्ट विद्यालय पहुँचकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य का जायजा लिया। उन्होंने इस अवसर पर मूल्यांकन कर रहे शिक्षको से चर्चा करते हुए सावधानी से मूल्यांकन करने की नसीहत दी। उन्होंने मूल्यांकन केंद्र में मूल्यांकनकर्ताओं की कमी के विषय मे पूछा तब उन्हें बताया गया कि बोर्ड परीक्षाएं खत्म होते ही संख्या बढ़ जाएगी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन से उन्होने मूल्यांकन में नही आ रहे शिक्षको के लिए पुनः आदेश जारी करने के निर्देश दिए जिसके पालन में डीईओ द्वारा जारी पत्र के उपरांत लगभग 200 मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या केंद्र पर बढ़ गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्राचार्य बी एस शर्मा, अशोक उदेनिया, एलएल श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

