नरसिंहपुर, कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने निर्देश दिये हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रोको- टोको अभियान के तहत मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। निर्देशों के परिपालन में जिले में अधिकारियों द्वारा रोको- टोको अभियान के तहत लगातार निरीक्षण कर कार्यवाही की जा रही है।
रोको- टोको अभियान के तहत तेंदूखेड़ा में 52 लोगों पर लगाया 2900 रूपये का जुर्माना
सोमवार को तेंदूखेड़ा में रोको- टोको अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर एसडीएम श्री जीसी डेहरिया, एसडीओपी मोहंती मरावी, तहसीलदार श्री लाल शाह जगेत, सीएमओ नगर परिषद तेंदूखेड़ा नीलम चौहान, थाना प्रभारी अक्रजय धुर्वे, राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीमों द्वारा तेंदूखेड़ा के पुराने बस स्टेंड से मंडी रोड होते हुए भामा तिराहा तक अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और दुकानदारों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा सेनेटाइजर रखने के निर्देश दिये। इस दौरान बगैर मास्क लगाये मिलने पर 52 लोगों पर 2900 रूपये का जुर्माना लगाया गया। संयुक्त टीम ने लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित किये और समझाइश दी।
नरसिंहपुर में रोको- टोको अभियान के 15 लोगों पर लगाया 1400 रूपये का जुर्माना
नरसिंहपुर के सुभाष पार्क चौराहे पर राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा रोको- टोको अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान फेस मास्क नहीं लगाने वाले 15 लोगों पर 1400 रूपये का जुर्माना लगाया गया। संयुक्त टीम ने लोगों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये। संयुक्त टीम ने लोगों को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क अवश्यक लगाने की समझाइश दी।
गाडरवारा में रोको- टोको अभियान के तहत 46 व्यक्तियों पर लगाया 4300 रूपये का जुर्माना
रोको- टोको अभियान के तहत जिले की गाडरवारा तहसील में एसडीएम श्री राजेन्द्र पटैल के मार्गदर्शन में चलाया गया। गाडरवारा की संयुक्त टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर 46 व्यक्तियों पर चलानी कार्रवाई करते हुए 4300 रूपये का जुर्माना लगाया गया। संयुक्त टीम ने कोविड- 19 संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने, मास्क पहनने व हाथों को समय- समय पर साबुन- पानी से धोने व सेनेटाइज करने की समझाइश दी। इस दौरान लोगों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये गये।
इस दौरान तहसीलदार राजेश मरावी, नायब तहसीलदार श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल, सीएमओ एपी सिंह गहरवार, राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका का अमला मौजूद था।