नरसिहपुर मैं रास्ट्रीय किसान मजदूर महासभा ने दिल्ली मे चल रहे 3 काले कानूनों के बिरोध मैं किसानों का समर्थन करने मंडी परिसर मैं आज से धरना प्रदर्शन जारी । जिसमें प्रान्त अध्यक्ष ऋषिराज पटेल जिला अध्यक्ष कमल पटेल ,किसान नेता देवेंद्र पाठक सहित किसान मौजूद हुए जिसमे जिला अध्यक्ष कमल पटेल ने एक दिन का उपवास रखकर बिरोध जताया।
