नरसिंहपुर,। जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को आयोजित किया गया। नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका नरसिंहपुर द्वारा संपत्ति कर एवं जल कर के बकायादारों को बिल नोटिस जारी किये गये थे। सम्पत्ति कर के माध्यम से 94 करदाताओं से 400641 रूपये जल कर के माध्यम से 17 उपभोक्ताओं से 135664 रूपये की राशि मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 के तहत प्रावधानों के अनुसार अधिभार में छूट प्रदान कर जमा करायी गई।
नगर पालिका नरसिंहपुर के प्रागण में सीएम हेल्पलाइन के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री आवास, जलप्रदाय, अतिक्रमण एवं अन्य लंबित शिकायतों का निराकरण कराया गया।
इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी केव्ही सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेश पटेल, उपयंत्री पुरुषोत्तम वाडबुदे व सुश्री गुलफसा अंजुम कुरैशी और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।