28.5 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे ‘‘अभियान एक दिन एक रोड’’ के तहत कान फाडु तेज आवाज वाले साइलेंसर वाले वाहनों के विरूद्ध की

रिपोर्टर संदीप राजपूत नरसिंहपुर

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे ‘‘अभियान एक दिन एक रोड’’ के तहत कान फाडु तेज आवाज वाले साइलेंसर वाले वाहनों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, 7 बाइक्स (बुलट) के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही, निकाले गए वाहनों से साइलेंसर। बिना नम्बर वाले वाहनों पर समक्ष में डलवाया रजिस्ट्रेशन नम्बर।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से अभिनव पहल करते हुये जिले के नगरीय एवं व्यस्तम क्षेत्रों में ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य यातायात बाधित करने वाले दुकानदार, हाथ ठेले एवं वाहन चालकों के विरुद्ध को समझाईस देना एवं समझाईस के उपरान्त सुधार न आने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है। साथ ही नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों को समझाइस देने के उपरान्त भी जिन वाहन चालकों में सुधार नही हुआ उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है।

कान फाडु तेज आवाज वाले साइलेंसर 07 बाइक्स (बुलट) के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही :- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर नरसिंहपुर पुलिस द्वारा कान फाडु तेज आवाज वाले साइलेंसर (दो पहिया वाहन) के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 07 बाइक्स (बुलेट) एवं कान फाडु सायलेंसर लगाने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 18000 रूपये समन शुल्क वसूली किया गया एवं वाहनों से साइलेन्सर निकाले गये।

विगत तीन माह में अभियान के तहत कान फाडु तेज आवाज वाले साइलेंसर 26 बाइक्स (बुलट) के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही :- जिले में चलाये जा रहे अभियान ‘’एक दिन एक रोड’’ के तहत विगत तीन माह में 26 दो पहिया वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 98000 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है साथ ही वाहनों से साइलेंसर निकाले जाकर जप्त किए गए है।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही :- जिले में यातायात दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से विगत तीन माह में शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाए जाने वाले 106 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए 10 लाख 60 हजार रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है।

Aditi News

Related posts