पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर करीब 7,20,000/- की 11 मोटर सायकल बरामद कर एक आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी।
नरसिंहपुर। दिनांक 26.08.2022 को थाना कोतवाली नरसिंहपुर अन्तर्गत वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकल हीरो स्पेलेन्डर प्लस क्र एमपी.49. एमसी. 1745 के चालक को रोककर नाम पूछने पर अपना नाम आशीष पिता राजा सोलंकी जाति धोबी, उम्र 20 साल निवासी खुलरी, चौकी सिहोरा, थाना गाडरवारा का बताया तथा उक्त वाहन के कागजात मांगने पर संतोषजनक जवाब नही दिया। वाहन के पंजीकृत स्वामी के संबंध में सर्च करने पर वाहन स्वामी का नाम संतोष पटेल निवासी कन्हारपानी थाना मुंगवानी पाया गया। थाना कोतवाली मे ही उक्त वाहन चोरी के संबंध मे अपराध क्रमांक 639/22 धारा 379 भादवि का अपराध दर्ज होना पाये जाने पर उक्त संदेही को अभिरक्षा मे लेकर गहनता से पूछताछ की गयी जिसने जिला नर्मदापुरम के थाना इटारसी, जिला बैतूल के थाना बीजादेही क्षेत्र के अलावा नरसिंहपुर जिले के थाना सुआतला, थाना गाडरवारा व थाना कोतवाली नरसिंहपुर क्षेत्र से चोरी की गयी 10 मोटर सायकल अपनी निशादेही पर बरामद कराया। पूछताछ पर यह भी बताया कि थाना गाडरवारा से एक बुलेट मोटर सायकिल भी चोरी की है जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।
उक्त आरोपी द्वारा उक्त वाहनों की चोरी मे थाना कोतवाली नरसिंहपुर अन्तर्गत का ही आदतन शातिर चोर सूरज पिता डल्लू चौधरी उम्र 19 साल निवासी आजाद वार्ड नरसिंहपुर को भी शामिल होना बताने पर उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। बरामद वाहनों के सबंध मे पूर्व से थाना कोतवाली नरसिंहपुर मे अपराध क्रमांक 345/22 , 639/22, थाना सुआतला मे अपराध क्रमांक 385/22, थाना इटारसी मे 578/22, दर्ज होना पाये गये तथा शेष वाहनो के संबंध मे थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 668, 672, 675, 678, एवं 679/22 धारा 379 भादवि के अपराध दर्ज किये गये है।
वाहन चोरी की रोकथाम हेतु आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम:-
थाना कोतवाली अंतर्गत विगत कुछ समय से वाहन चोरी की घटनाओं की समीक्षा उपरान्त आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा अनु. अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमित विलास दाणी, उनि मनीष मरावी, सउनि अनिल तिवारी, प्र0आर0 481, करन पटेल, प्र0आर0 502 राजकुमार, आर0 311 प्रहलाद, आर0 302, जितेन्द्र, एवं आर0 515 पंकज की विशेष टीम का गठन किया गया था, जिनके द्वारा अथक मेहनत एवं लगन के साथ कार्यवाही करते हुए मुखबिरों को सक्रीय कर जानकारी एकत्रित की गयी एवं तकनीकी माध्यमों का उपयोग करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने सफलता प्राप्त की गयी।