15.1 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,पौधरोपण के लिए विद्यार्थियों को किया जा रहा प्रेरित

पौधरोपण के लिए विद्यार्थियों को किया जा रहा प्रेरित

नरसिंहपुर। वन परिक्षेत्र बरमान के उप परिक्षेत्र तेंदूखेड़ा में वन विभाग का अमला अंकुर अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं नागरिकों को पौधरोपण के लिए प्रेरित कर रहा है। इस अभियान में जनभागीदारी से पौधरोपण किया जा रहा है।

वन विभाग के अमले द्वारा तेंदूखेड़ा में स्कूल एवं कॉलेज के शिक्षकों, विद्यार्थियों और नागरिकों को अंकुर अभियान एवं वायुदूप एप के बारे में समझाइश दी गई। उन्होंने बताया कि अंकुर अभियान में पौधा रोपने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वायुदूत एप पर पंजीयन कर पौधे की फोटो अपलोड करना होगी। उन्होंने अंकुर अभियान एवं वायुदूत एप के बारे में समझाइश देकर इसे मौके पर ही डाउनलोड कराया। साथ ही पौधरोपण के बाद उसकी फोटो अपलोड कर वायुदूत एप पर प्रविष्टि कराई। इस संबंध में बताया गया कि रोपे गये पौधे की देखभाल एवं सुरक्षा करते हुए उसकी एक महिने बाद दूसरी फोटो और 6 महिने बाद तीसरी फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करना होगी। दूसरी फोटो अपलोड करने के बाद पौधरोपण करने वाले व्यक्ति अंकुर अभियान में अपनी सहभागिता का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पौधे के सुरक्षित रहने की स्थिति में 6 महिने बाद तीसरी फोटो अपलोड करने पर जिला स्तर पर संबंधित व्यक्ति को प्राणवायु अवार्ड मिल सकता है।

उल्लेखनीय है कि अभियान से जुड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किये गये पौध-रोपण का पंजीयन वायुदूत-अंकुर एप पर किया जाकर रोपित पौधों का फोटो अपलोड किया जाएगा। एप गूगल प्ले-स्टोर अथवा एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। प्रतिभागियों द्वारा पौध-रोपण के 30 दिन बाद वायुदूत-अंकुर एप पर रोपित पौधे की द्वितीय फोटो अपलोड करने पर सहभागिता प्रमाण-पत्र एप से डाउनलोड किया जा सकेगा।

गांव- गांव में किया जा रहा पौधरोपण

नरसिंहपुर।अंकुर अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों में पौधरोपण किया जा रहा है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने विकासखंड नरसिंहपुर के ग्राम कोदरासकला एवं ऊसरी में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे। इन ग्रामों में आम, कटहल, अशोक, आंवला, करंज, नीम, सागौन, बेल, जामुन आदि के पौधे रोपे गये।

कोदरासकलां में हाई स्कूल परिसर में और ऊसरी में खेरापति माता मढ़िया प्रांगण में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण करके उसे वायुदूत एप पर भी अपलोड किया गया।

इस मौके पर मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जयनारायण शर्मा, विकासखंड समन्वयक श्री धर्मेन्द्र चौहान एवं श्री प्रतीक दुबे, हाई स्कूल के शिक्षक एवं छात्र, प्रस्फुटन समिति ऊसरी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव, श्री मनोज यादव, समिति के अन्य सदस्य और ग्रामवासी मौजूद थे। जिला समन्वयक श्री शर्मा ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर 28 जुलाई को ग्राम ऊसरी में खेरापति माता मढ़िया प्रांगण में 100 पौधे रोपने की तैयारी की जा रही है।

Aditi News

Related posts