नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के ग्राम बरहटा मे बिराजी माँ अद्भुत दुर्गा प्रतिमा की हंसमुख छबि को जिसने भी देखा वह बस निहारता ही रहा गया। भक्तों के मन को मोहित व आकर्षक करने वाली दुर्गा माता की इस प्रतिमा ने बरहेटा का नाम ही नही वरन नरसिंहपुर जिले को भी पूरे देश भर में चर्चित कर दिया। हंसमुख मैया की दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा बरहटा से नरसिंहपुर नगर की बाहरी रोड से होते हुए निकली तो जगह-जगह शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान सड़कों पर जनसैलाब उमड़ आया और हर एक व्यक्ति सजीव लग रही दुर्गा प्रतिमा को देख कर मैया की भक्ति मे डूब गया । आपको ज्ञात हो कि बरहटा में स्थापित अद्भुत दुर्गा प्रतिमा का निर्माण छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सिंगौड़ी के कलाकार पवन प्रजापति द्वारा किया गया है। मुस्कुराते चेहरे के साथ सजीव लग रही दुर्गा प्रतिमा को देखकर ऐसा लगा है मानो बस अब मातारानी बोलने ही वाली है। उक्त प्रतिमा की सोशल मीडिया पर जमकर फोटो वायरल हुई और बरहटा में नवरात्रि में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।