33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
शिक्षा

नरसिंहपुर,राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति चयन परीक्षा में 1077 छात्र छात्राएँ हुए शामिल

नरसिंहपुर।रविवार को जिले के सभी विकासखंडों में राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृति चयन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई जिसमे जिले के कुल 1131 में से 1077 छात्र छात्राएँ शामिल हुए। परीक्षा में 54 छात्र छात्राएँ अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए साईखेड़ा ब्लॉक में बीटीआई स्कूल गाडरवारा, चीचली ब्लॉक में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली, करेली ब्लॉक में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करेली, नरसिंहपुर ब्लॉक में एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर , गोटेगांव ब्लॉक में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गोटेगांव एवं चांवरपाठा ब्लॉक में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चांवरपाठा को परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षा में वर्तमान सत्र के शासकीय स्कुलो के 8 वी के छात्र छात्राएँ सुबह 10 :45 बजे से 2:15 बजे तक शामिल हुए। रविवार को जिले में परीक्षा का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने नरसिंहपुर के एमएलबी स्कूल सहित करेली एवं चाँवरपाठा विकासखण्डों के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी जानकारी ली एवं छात्र छात्राओं को बेहतर परिणाम के लिए अग्रिम बधाई दी। उन्होने परीक्षा केंद्रों पर छात्र छात्राओं को बेहतर फर्नीचर एवं पेयजल व्यवस्था के निर्देश भी दिये। जिले में परीक्षा के सफल आयोजन में परीक्षा केंद्रों के केंद्र अध्य्क्ष एवं पर्यवेक्षकों का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

Aditi News

Related posts